सीढियां चढ़ने में असमर्थ की समस्या सुनने पहुंची संयुक्त कलेक्टर* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 5 March 2025

सीढियां चढ़ने में असमर्थ की समस्या सुनने पहुंची संयुक्त कलेक्टर*


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


*सीढियां चढ़ने में असमर्थ की समस्या सुनने पहुंची संयुक्त कलेक्टर*


एके एन न्यूज़ नर्मदापुरम। बुधवार को कलेक्ट्रेट में गुड गवर्नेंस का उदाहरण देखने को मिला। जब सीढियां चढ़ने में असमर्थ बुजुर्ग की समस्या सुनने संयुक्त कलेक्टर संपदा गुर्जर अपने कक्ष से नीचे आकर बरामदे में उनके बीच पहुंची। उन्होंने आवेदकों के साथ बैठकर संवेदनशीलता से फरियाद सुनी। दरअसल बुधवार को इटारसी अनुभाग क्षेत्र के कालाआखर गांव के दिव्यांग आवेदक राजकुमार सरदाना अपनी पारिवारिक समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

 आवेदक ने नीचे बने रिसेप्शन पर आवेदन दिया। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी संयुक्त कलेक्टर संपदा गुर्जर को दी। इसके बाद संयुक्त कलेक्टर ने तत्काल नीचे रिशेप्शन पर आवेदक को कुर्सी पर बैठाकर उनकी समस्या को गंभीरता से सुना। एवं न्याय संगत कारवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने इटारसी एसडीएम से फोन पर चर्चा की। 

संपदा गुर्जर ने बताया कि आवेदक मिलिट्री से रिटायर्ड है। उन्होंने अपनी जमीन व अन्य संपत्ति सभी बेटों के नाम कर दी थी। लेकिन अब बुढ़ापे में इनको बेटे-बहु के द्वारा प्रताड़ित व परेशान किया जा रहा है। इनके भरण-पोषण में कोई सहायता नहीं की जा रही। एक ही बेटा इनको रख रहा है। जिससे आवेदक मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। मामले में इटारसी एसडीएम से चर्चा की गई हैं। भरण पोषण एक्ट के तहत जो भी न्याय संगत कार्रवाई होगी, की जावेगी।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here