मालाखेड़ी वासियों को मिली सौगात नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने पेयजल टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ कराया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 26 March 2025

मालाखेड़ी वासियों को मिली सौगात नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने पेयजल टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ कराया


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


मालाखेड़ी वासियों को मिली सौगात 

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने पेयजल टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ कराया


 नर्मदापुरम्। यह पानी की टंकी न केवल मालाखेड़ी की शान होगी वरन इस क्षेत्र में निर्बाध रूप से पेयजल सप्लाई में मददगार होगी। यहां के नागरिकों के लिए पेयजल टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यह बात मालाखेड़ी में पेयजल टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लगातार विस्तृत होते जा रहा है। जिसके लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी परिषद की जिम्मेदारी है। आगामी वर्षों के लिए ये पेयजल टंकी इस क्षेत्र के लिए बहुत ही उपयोगी होगी। साथ ही पेयजल की समस्या से निपटने के लिए मददगार होगी। हमारे जन प्रतिनिधिगणों के मार्गदर्शन में नगर विकास में हम सतत आगे बढ़ रहे हैं।  

 उपयंत्री आयुषी रिछारिया ने बताया कि मंगलवार को नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा वार्डवासियों की उपस्थिति में मालाखेड़ी के वार्ड 10 में पेयजल टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। जिसकी क्षमता 450 किलो लीटर है। इससे समूचे मालाखेड़ी क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद गणेश बाबरिया और नागरिकों द्वारा नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव का पुष्पहार से स्वागत किया गया। साथ ही मालाखेड़ी क्षेत्र में पेयजल टंकी निर्माण कराने पर आभार माना। कार्यक्रम में नपा की उपयंत्री आयुषी रिछारिया सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here