सड़क पर कचरा न फैंकें- दुकानों पर डस्टबिन रखें* स्वच्छता अभियान जारी -नपा की टीम बाजार क्षेत्र में दे रही समझाइश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 9 April 2025

सड़क पर कचरा न फैंकें- दुकानों पर डस्टबिन रखें* स्वच्छता अभियान जारी -नपा की टीम बाजार क्षेत्र में दे रही समझाइश


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


*सड़क पर कचरा न फैंकें- दुकानों पर डस्टबिन रखें* 


 स्वच्छता अभियान जारी -नपा की टीम बाजार क्षेत्र में दे रही समझाइश


नर्मदापुरम्। नगरपालिका द्वारा नगर को स्वच्छ रखने  हेतु स्वच्छता अभियान जारी है। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा समय-समय पर सफाईकर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया जाता है जिससे कि स्वच्छता कार्य में और अधिक गति आए तथा जहां कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है उसका समाधान हो सके। 

स्वच्छता शाखा के विशाल शर्मा ने बताया कि विगत दिनों हुई बैठक में दिए निर्देशों का पालन करते हुए बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन नगरपालिका की टीम जाकर दुकानदारों को समझाइश दे रही है। साथ ही उन्हें यह बताया जा रहा है कि कचरा सड़क पर न फैंकें। दुकानों और प्रतिष्ठानों के सामने डस्ट बिन अवश्य रखें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। सड़क पर कचरा फैंकने पर कचरा नाले नालियों फंस जाता है जिससे बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति बनती है। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी, उपनिरीक्षक संजय लुटारे और सहायक राजस्व निरीक्षक अकबर खान आदि उपस्थित रहे। 

*नगर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी* 

नगर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।  स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। जैसे हम अपने घर आंगन को स्वच्छ रखते हैं वैसे ही हमें हमारा शहर भी स्वच्छ रखना है। नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 01 बनाना है। कचरा यहां वहां न फैंकें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। हमारा नगर स्वच्छ रहेगा तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे। 

नीतू महेंद्र यादव 

अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम्


No comments:

Post a Comment

जिला प्रशासन की अवैध उत्खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई रामगढ़ घाट पर अवैध रेत खनन करते पाए जाने पर तीन पोकलेन मशीनें, एक जेसीबी और एक मोटर बोट इंजन जब्त की गई

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जिला प्रशासन की अवैध उत्खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई रामगढ़ घाट पर अवैध रेत खनन करते पाए जाने पर तीन पोकलेन मशीनें,...

Post Top Ad

Responsive Ads Here