मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
वैष्णवी राय ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, और बनी स्कूल टापर
इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य, शिक्षकों समेत परिवारजनों ने शुभकामनाएं दी
एके एन न्यूज़ नर्मदापुरम। पं रामलाल शर्मा हाई स्कूल की होनहार छात्रा वैष्णवी राय ने कक्षा दसवी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में स्कूल में टाप किया है। छात्रा ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान बनाया है। इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य, शिक्षकों समेत परिवारजनों ने शुभकामनाएं दी।
वहीं छात्रा वैष्णवी ने बताया कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास व रिवीजन किया। तथा परीक्षा के दिनों में मोबाइल व इंटरनेट से दूरी बना ली थी। इस कारण तनाव से दूर रही। जिससे प्रश्रपत्रों को हल करने में आसानी हुई। उन्होने बताया कि वे आगे भी निर्धारित लक्ष्य पर चलकर पढाई जारी रखेगीं।
No comments:
Post a Comment