मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सफाई अभियान को तेजी से आगे बढ़ाएं स्वेच्छा से सभी इसमें शामिल हों - प्राचार्य शिवपुरिया
नर्मदा मां हैं , इसे डस्टबिन की तरह न देखें
चित्रगुप्त घाट पर चला सफाई अभियान
नर्मदापुरम । सफाई अभियान को तेजी से आगे बढ़ाएं। स्वच्छता में सभी शामिल हों , जल ही जीवन है। हमारा सभी से निवेदन है कि पॉलीथीन, कचरा, पूजन सामग्री , फोटो घर में ही नष्ट करें इन्हें घाट पर लाकर ना छोड़े, इससे जल प्रदूषित होता है। जीव जंतु को और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है । यह मातृशक्ति का कारवां लगातार आगे बढ़ता जाएगा । हमें स्वच्छता रखना चाहिए। यह बात अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा स्थानीय चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान के तहत जुमेराती कन्या स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कीर्ति शिवपुरिया ने कही । उन्होंने कहा कि हम सभी को घाटों को साफ रखना चाहिए। घर में जो भी पूजन और दूसरी सामग्री हो मां नर्मदा के किनारे पर नहीं डालना चाहिए । नर्मदा पुरम की पहचान घाटों से है, इसलिए हमें घाटों का ख्याल रखना चाहिए । केमिकल का उपयोग नहीं करना चाहिए और सभी समाज को इस अभियान में शामिल होना चाहिए। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, केशव देव वर्मा , सी बी खरे , राकेश कुमार श्रीवास्तव,लालता प्रसाद, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव , श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती प्रीति खरे , श्रीमती सुमन वर्मा सहित मातृशक्ति सहित अन्य मौजूद थे।
हमें घर की हर चीज नर्मदा में नहीं डालना चाहिए - ज्योति वर्मा
इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृ शक्ति की जिला अध्यक्ष ज्योति अभय वर्मा ने कहा कि हमें घर की हर चीज नर्मदा घाटों पर नहीं डालना चाहिए। रविवार को उनके नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि हम मां नर्मदा को मां समझते हैं इन्हें डस्टबिन की तरह नहीं रखना चाहिए। जो भी गंदगी होती है, घर के सामान, पूजन सामग्री, फोटो होती है उसे हम नर्मदा में डाल देते हैं। पॉलिथीन ,गंदगी, केमिकल का उपयोग करते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए। नर्मदा जीवनदायनी है। इससे खेती होती है अन्न मिलता है और हम सब इसका उपयोग करते हैं । साफ-सफाई में सहयोग करें । नर्मदा एक मां है इसे स्वस्थ और साफ-सुथरा रखना चाहिए।
No comments:
Post a Comment