एनसीसी केडिट्स ने दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 10 May 2025

एनसीसी केडिट्स ने दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 एनसीसी केडिट्स ने दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण


नर्मदापुरम। समेरिटंस हायर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन की मदद करने के लिए प्रशिक्षण सेमेरिटंस एनसीसी केडिट्स द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण एनसीसी केडिट्स को एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सेकंड अफसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा आपदा स्थिति में आमजन की हम किस तरह मदद कर सकते हैं और कैसे उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा सकते हैं, इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि हमें प्रशासन का पूरा सहयोग करना है। इन सब खतरों से हम कैसे निपट सकते हैं एनसीसी केडिट्स को सिखाया। इस कार्यक्रम में संस्था निर्देशक डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत एवं शिक्षक गण भी उपस्थित थे। संस्था निदेशक डॉ शर्मा ने बताया कि युद्ध के समय जैसे हमको ब्लेक आउट का सायरन की आवाज सुनाई दे,  तो तुरंत हमको सर्वप्रथम अपने घरों की लाइटों को बंद रखना है और अपने आप को सुरक्षित रखने का प्रयास करना है और हमारे आसपास के जो लोग हैं उनको भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करना। कार्यक्रम में प्रदीप यादव भी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभान्वित

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here