मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया आडोटोरियम का निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश
नर्मदापुरम्। नगर में प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं। साथ आमजन की सहूलियत हेतु निर्माण कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं।
बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा एसएनजी स्कूल के पास बन रहे आडोटोरियम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि आमजन को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका परिषद प्रतिबद्ध है। सभी वार्डों में विकास कार्य तेजगति से किए जा रहे हैं। एसएनजी स्कूल के पास बन रहे आडोटोरियम से न केवल आमजन को साहूलियत होगी बल्कि नगर के कलाकारों और कार्यक्रम आयोजकों को एक महत्वपूर्ण मंच मिल सकेगा। इसलिए आज निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment