पॉलीटेक्निक कॉलेज में रजिस्ट्रेशन च्वाइस फिलिंग प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ अभ्यर्थी दसवी कक्षा के आधार पर ले सकेगें प्रवेश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 16 May 2025

पॉलीटेक्निक कॉलेज में रजिस्ट्रेशन च्वाइस फिलिंग प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ अभ्यर्थी दसवी कक्षा के आधार पर ले सकेगें प्रवेश


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


पॉलीटेक्निक कॉलेज में रजिस्ट्रेशन च्वाइस फिलिंग प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

अभ्यर्थी दसवी कक्षा के आधार पर ले सकेगें प्रवेश


नर्मदापुरम।  शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नर्मदापुरम में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.सी. नरवरे ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित ब्रांच सिविल,  मैकेनिकल,  कम्प्यूटर साइंस, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, सत्र 2025-2026 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ है और 15 मई से चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। चॉइस फिलिंग के बाद प्रवेश सूची जारी होगी और विद्यार्थी चयनित पॉलीटेक्निक में ब्राचं अनुसार प्रथम चरण में टीएफडब्ल्यू और सामान्य सीट के लिए संयुक्त रूप से प्रवेश ले सकते है। पंजीयन की प्रक्रिया 1 जून की रात 11:45 बजे तक चलेगी तथा सभी ब्रांच में प्रवेश कक्षा 10वीं के आधार पर होगा।

      महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश बढाने हेतु संस्था की टीम द्वारा नगर एवं आसपास के गांव में संपर्क कर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रवेश संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है। 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य को देखते हुए तकनीकी शिक्षा बहुत उपयोगी है। इसमें विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष के आते-आते नामी कंपनियों जैसे वॉल्यों, टाटा मोटर्स वर्ष, रॉच पॉलीमर, अशोक लैलेण्ड, जॉन डीयरे, सुब्रोस लिमिटेड, जेके सीमेंट, जेके टायर आदि में प्लेसमेंट मिलने की संभावना होती है।

      छात्र-छात्राएं यदि रजिस्‍ट्रेशन में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष आर.आर. चन्द्रांकर- 7999982337 एवं  देवेश तिवारी-7999832684 से संपर्क कर अथवा महाविद्यालय पहुँच कर प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्‍त कर सकते है एवं नजदीकी एमपी ऑनलाईन किओस्क पर संपर्क कर प्रवेश की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को  पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा नर्मदापु...

Post Top Ad

Responsive Ads Here