समेरिटन्स स्कूल माखन नगर की छात्रा आस्था भविष्य में सीए बनना चाहती है - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 7 May 2025

समेरिटन्स स्कूल माखन नगर की छात्रा आस्था भविष्य में सीए बनना चाहती है

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


समेरिटन्स स्कूल माखन नगर की छात्रा आस्था भविष्य में सीए बनना चाहती है


नर्मदापुरम। जिले की प्रवीण्य सूची में शामिल समेरिटन्स स्कूल माखन नगर की छात्रा आस्था भविष्य में सीए बनना चाहती है। ज्ञात रहे कि आस्था ने कक्षा 12वीं में कॉमर्स संकाय में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उसने परीक्षा में 94.8% अंक अर्जित किए। 

आस्था केथवास माँ आरती कैथवास समेरिटंस विद्यालय में ही कार्यरत हैं। उनकी तीन बेटियां विद्यालय में ही शिक्षा ग्रहण करती हैं। उनकी आर्थिक स्थिति और प्रतिभा को देखते हुए शाला के डायरेक्टर डॉ.आशुतोष कुमार शर्मा ने बेटियों को निःशुल्क शिक्षा देने का वचन दिया और उसे निभाया। बेटियों ने भी अपने परिश्रम से उन्हें कभी निराश नहीं किया। 

आस्था की बड़ी बहन याशिका कैथवास ने वर्ष 2019-2020 में बोर्ड परीक्षा में 83 प्रतिशत, यशना कैथवास ने वर्ष 2022-2023 में 80 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे। आस्था की मां ने बेटियों की सफलता का सारा श्रेय डायरेक्टर डा शर्मा को दिया।


No comments:

Post a Comment

प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग से कार्यकर्ताओं में भरा जोश जुनून और उमंग - अवधेश तिवारी

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग से कार्यकर्ताओं में भरा जोश जुनून और उमंग - अवधेश तिवारी  इटारसी। बजरंग दल के सात दिवसीय प...

Post Top Ad

Responsive Ads Here