35138 किसानों से 380320.2 मीट्रिक टन गेहूं का हुआ उपार्जन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 6 May 2025

35138 किसानों से 380320.2 मीट्रिक टन गेहूं का हुआ उपार्जन

 रबी उपार्जन 2025–26


जिले में गेहूं खरीदी कार्य सुचारू रूप से जारी


35138 किसानों से 380320.2 मीट्रिक टन गेहूं का हुआ उपार्जन


नर्मदापुरम।  शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2025–26 में 15 मार्च से जिले के ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत 64988 किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक को 4486.8 मे.ट स्कंद का उपार्जन हुआ।

जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्थापित 171 उपार्जन केन्द्रों पर आज दिनांक तक कुल 41760 किसानों के द्वारा अपना स्लॉट बुक किया गया है जिनमे से 168 केंद्रों पर 35138 किसानों से 380320.2 मीट्रिक टन की खरीदी की जा चुकी है। जिसकी भुगतान योग्य राशि 988.8 करोड़ है। जिसके विरुद्ध 913.10करोड़ रुपए की राशि भुगतान हेतु बैंको को ट्रांसफर की गई है। उन्होंने बताया कि परिवहन व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसमें कुल उपार्जित स्कंद के विरुद्ध 350802.9 मीट्रिक टन (94.48%) मात्रा का परिवहन किया जा चुका है।  वर्तमान में 342819.3 मीट्रिक टन उपज की मात्रा स्वीकृत हो चुकी है और WHR (वेयरहाउस रसीद) के अंतर्गत 307114.7मीट्रिक टन संग्रहित की गई है।



No comments:

Post a Comment

नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार-प्रसार वाहन रवाना किया गया

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार-प्रसार वाहन रवाना किया गया नर्मदापुरम। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश और मध...

Post Top Ad

Responsive Ads Here