मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में प्राप्त हुए 74 आवेदन
नर्मदापुरम। कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डी.के.सिंह तथा डिप्टी कलेक्टर संपदा शराफ़ ने नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिले के दूरदराज अंचलों से आए 74 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आवेदन भूमि विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मेढ.-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
मंगलवार को जनसुनवाई में आए अन्ना खताविया निवासी बागरा-रोड तालाब मोहल्ला माखन नगर, नर्मदापुरम ने आवेदन देते हुए बताया के उनके जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आवेदन दिया गया था ,परन्तु आज दिनांक तक पट्टा बनने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसकी वजह से उन्हे परेशानी हो रही है, उन्होंने जल्द से जल्द पट्टा प्रदान करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
एक अन्य मामले में अशोक कुमार निवासी ग्राम-मनवाड़ा तहसील माखन-नगर नर्मदापुरम ने बताया कि उन्होंने 176 क्विंटल गेहूं की फसल राधे वेयरहाउस को बेची थी, जिसकी बकाया राशि का भुगतान एक माह पश्चात भी नहीं हो पाया है। जिसके कारण उन्हें कृषि कार्य में परेशानी हो रही है, आवेदन प्रस्तुत करते हुए गेहूं उत्पादन की राशि के भुगतान हेतु उचित कार्रवाई करने की मांग की। मामले की समीक्षा करते हुए अपर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को शीघ्र भुगतान करने हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई के दौरान नीता कटारे एवं ललित कटारे शासकीय ग्रह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राएं समग्र आईडी में जाति सुधार करने के लिए सचिव को कई बार आवेदन देने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें स्कॉलरशिप फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है। आवेदन देते हुये उन्होंने जाति प्रमाण-पत्र को शीघ्र ठीक कराने के लिए आवेदन दिया।
हेमंत गौर वार्ड नंबर 16 नर्मदापुरम निवासी द्वारा नल-जल योजना के तहत वार्ड नंबर 16 पीली खंती में नल लगाए गए थे,लेकिन विगत दो वर्षों से पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण वार्ड-वासियों में पानी को लेकर बहुत दिक्कत हो रही है जल्द से जल्द सुधार करने हेतु आवेदन दिया। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री सिंह ने अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की। अपर कलेक्टर डीके सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवेदकों की समस्याओं का समाधान समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रीमति डॉ बबीता राठौर, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment