कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 6 May 2025

कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

 

चमक अभियान से चमका बोर्ड परीक्षा परिणाम

कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ

नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त


नर्मदापुरम।  माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024-25 के परिणाम 06 मई 2025 को जारी किये गये, नर्मदापुरम जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस वर्ष अप्रत्याशित रूप से वृद्धि दर्ज की गई। शासकीय विद्यालयों का कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम इस वर्ष 86.66 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष की परिणाम 56.83 से 28 प्रतिशत अधिक हैं। इसी प्रकार कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम 83.06 रहा जो पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम 68.25 से 15 प्रतिशत अधिक रहा। नर्मदापुरम जिले ने कक्षा दसवीं के परिणामों में प्रदेश स्तर पर 8 वी रैंक प्राप्त की है। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में नर्मदापुरम जिला पूरे प्रदेश में 10वे स्थान पर रहा।

विदित हो की यह परीक्षा परिणाम पिछले 5 वर्ष के परीक्षा परिणाम में सबसे अधिक है कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने जिला शिक्षा अधिकारी समस्त प्राचार्य/शिक्षकों एवं प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है और कहा कि उत्‍कृष्‍ट परीक्षा परिणामों से नर्मदापुरम जिला गौरवान्वित हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा स्वयं रुचि लेते हुए विद्यालयो के परीक्षा परिणाम सुधार करने के लिए विभिन्न नवाचारों को प्रारंभ किया गया था।

जिनमे से कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा परीक्षा परिणाम वृद्धि हेतु एक नवीन "चमक अभियान" संचालित किया गया था, जिसके अंतर्गत जिले के समस्त विषयों के उत्कृष्ट शिक्षकों का एक समूह बनाकर सभी प्राचार्यों को प्रति दिवस परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भेजे जाते थे तथा प्राचार्यों द्वारा प्रति दिवस इन प्रश्नों के उत्तरों का अभ्यास विद्यार्थियों के द्वारा कराया जाता था, इसकी मॉनिटरिंग भी इन विषय विशेषज्ञों शिक्षकों के द्वारा निरंतर की जाती रही। जो विद्यार्थी प्रति दिवस इन प्रश्नों के उत्तर याद कर अच्छा प्रदर्शन करते थे उन छात्रों को प्राचार्यों के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता था।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा लगातार 03 माह तक जिले के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की ड्यूटी भी प्रत्येक विद्यालय में लगाई गई, जो स्वयं प्रति सप्ताह इन विद्यालयों में पहुंचकर छात्रों की प्रगति की समीक्षा कर कलेक्टर को रिपोर्ट देते थे, जिले के कई विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।

राज्य सभा सासंद श्रीमती माया नारोलिया एवं समस्त विधायकगणो द्वारा जिले के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुये जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग तथा विद्यार्थियों को बधाई दी गई हैं।

यह रहे जिले में टॉपर विद्यार्थी

नर्मदापुरम जिले में कक्षा दसवीं में आस्था पब्लिक स्कूल शोभापुर की छात्रा दिव्या पटेल ने 98% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार केमिपयन उमावि नर्मदापुरम की धानी चौरे ने एवं सेठ गुरु प्रसाद उमावि नर्मदापुरम की आराध्य मालवीय ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त। तृतीय स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरिया की रानी कहार एवं शासकीय सीएम राइस पवारखेड़ा की शेफाली लोधी 97.40 प्रतिशत अंक के साथ रही।

कक्षा 12वीं में कला संकाय से सोना मेमोरियल नर्मदापुरम स्कूल की सौम्या चौरे 90.20 प्रतिशत अंक के साथ, विज्ञान संकाय में ब्राइट कैरियर उमावि पिपरिया के कृष्ण शर्मा 94.40 प्रतिशत अंक के साथ, कॉमर्स संकाय से पंडित रामलाल शर्मा नर्मदापुरम की प्रिया शर्मा 95.20 प्रतिशत अंक के साथ कृषि संकाय से सरस्वती ग्रामोदय उमावि पलिया पिपरिया के प्रशांत 94.60 प्रतिशत अंक के साथ शासकीय कन्या उमावि नर्मदापुरम की प्रियंका कहार गृह विज्ञान संकाय में 82.40 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार कला संकाय से शासकीय उमवि रामपुर की वैशाली साहू 90 प्रतिशत के साथ विज्ञान संकाय के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उमावि केसला के लकी खान एवं मास्टरमाइंड उमावि पिपरिया की शिवानी साहू 94.80 ने प्रतिशत अंक के साथ, कॉमर्स संकाय अंतर्गत आस्था केथवास सेमेंरिटर्न उमावि माखन नगर 94.80% अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर विज्ञान संकाय से सरस्वती ग्रामोदय उमावि पलिया पिपरिया कि शिवानी शर्मा ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सांसद एवं विधायकगणों ने दी शुभकामनाएं

राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने जिले की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को शिक्षकों को होनहार छात्र – छात्राओं को बधाई जिन्होंने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है और मध्य प्रदेश का परिणाम बेहतर आया है। सांसद श्रीमती नारोलिया ने कहा कि यह शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों एवं सभी होनहार छात्राओं के अथक मेहनत और परिश्रम का ही प्रतिफल है। जिससे जिले ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।

सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने सभी प्राचार्य, शिक्षकों,  विद्यार्थियों और जिला प्रशासन तथा जिला शिक्षा विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी किसी कारण वश सफलता से चूक गए है, वो निराश न हो, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत असफल विद्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और जो विद्यार्थी अपना स्कोर बढ़ाना चाहते है वह भी दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते है। इस अवसर विधायक श्री सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों, शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री म. प्र. शासन  उदय प्रताप सिंह के सफल नेतृत्व के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तीर्ण होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और निरंतर लगन का प्रमाण है। जिन छात्रों का परिणाम अनुकूल नहीं आया निराश न हो पुनः प्रयास करें निश्चित ही सफलता मिलेगी।



No comments:

Post a Comment

कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   चमक अभियान से चमका बोर्ड परीक्षा परिणाम कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ न...

Post Top Ad

Responsive Ads Here