मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार-प्रसार वाहन रवाना किया गया
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश और मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नर्मदापुरम द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई। न्यायाधीश एवं सचिव विजय कुमार पाठक ने बताया कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 10 मई को आयोजित होना है।
इसके जरिए न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति दावा विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, बैंक ऋण की वसूली के प्रकरण, सिविल न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरण व अन्य प्रकार के दीवानी प्रकरणों का आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निराकृत किए जाएंगे। प्रिलिटिगेशन प्रकरणो में विद्युत विभाग, नगर पालिका एवं बैंक के रिकवरी प्रकरणो निराकरण हेतु रखा जाएगा।
पक्षकारगण से अनुरोध है कि अपने विवाद का निराकरण आपसी राजीनामा कर हमेशा के लिए समाप्त करें। उक्त अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण एवं विद्युत विभाग उप महाप्रबंधक अवधेश त्रिपाठी व जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment