द चैम्प्स फन स्कूल में समर कैंप की रंगारंग शुरू रचनात्मकता के साथ गर्मी की छुट्टी को आनंद दायक बनाने का कैंप - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 8 May 2025

द चैम्प्स फन स्कूल में समर कैंप की रंगारंग शुरू रचनात्मकता के साथ गर्मी की छुट्टी को आनंद दायक बनाने का कैंप


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


द चैम्प्स फन स्कूल में समर कैंप की रंगारंग शुरू

रचनात्मकता के साथ गर्मी की छुट्टी को आनंद दायक बनाने का कैंप


नर्मदापुरम।  द चैम्प्स फन स्कूल में बच्चों के शारीरिक, मानसिक, रचनात्मक और तकनीकी विकास को ध्यान में रखते हुए 21 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ  किया गया। इस समर कैंप का उद्देश्य नन्हें बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया, उपयोगी और आनंददायक सीखने का अवसर प्रदान करना है जिससे अपनी पढ़ाई से ब्रेक के समय बच्चे आनंद ले सकें।

समर कैंप में बच्चों को डांस की नई तकनीकों, कराटे, सेल्फ डिफेंस, म्यूज़िक ट्रेनिंग और रोबोटिक्स जैसे आधुनिक व पारंपरिक कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। म्यूज़िक क्लासेस के माध्यम से बच्चों को वोकल ट्रेनिंग, ताल, लय, और सुर का अभ्यास करवाया जा रहा है, जिससे उनकी अभिव्यक्ति क्षमता व आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है। वहीं रोबोटिक्स के जरिए बच्चों को तकनीक की बुनियादी समझ, सेंसर, कोडिंग व नवाचार से परिचित कराया जा रहा है।

इसके अलावा कैंप में पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रॉइंग, स्केचिंग, स्टोरी टेलिंग, फन गेम्स जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ भी करवाई जा रही हैं। शेयरिंग एंड केयरिंग, ग्रुप लंच और इनडोर गेम्स की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में सामाजिकता, सहयोग और अनुशासन की भावना विकसित की जा रही है।विद्यालय द्वारा इस समर कैंप को प्रभावशाली बनाने के लिए प्रोफेशनल प्रशिक्षकों की सहायता ली जा रही है जो हर गतिविधि को व्यवस्थित और प्रशिक्षुन्मुखी रूप से संचालित कर रहे हैं।

कैंप के दौरान एक आउटडोर एजुकेशनल ट्रिप का भी आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें बच्चों को व्यवहारिक अनुभवों से सीखने का अवसर मिलेगा।विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी ने बताया कि “यह समर कैंप बच्चों के बहुआयामी विकास की दिशा में एक अभिनव और सराहनीय पहल है। बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और हर दिन कुछ नया सीखते हुए आनंदित हो रहे हैं।”



No comments:

Post a Comment

भारत पेशनर्स समाज द्वारा पेशनर्स की माँगों के संबंध में मुख्यमंत्री क नाम ज्ञापन सौंपा

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ भारत पेशनर्स समाज द्वारा पेशनर्स की माँगों के संबंध में मुख्यमंत्री क नाम ज्ञापन सौंपा      नर्मदा पुरम। भारत पेंशनर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here