मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भारत पेशनर्स समाज द्वारा पेशनर्स की माँगों के संबंध में मुख्यमंत्री क नाम ज्ञापन सौंपा
नर्मदा पुरम। भारत पेंशनर्स समाज जिला शाखा नर्मदापुरम अध्यक्ष प्रभात पांडे द्वारा जानकारी देते हुए बताया की हाल ही मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा की है, जिसमें तीन प्रतिशत जुलाई 24 से देय होगा एवं दो प्रतिशत जनवरी 25 से देय होगा एवं एरियर्स की राशी का भुगतान समान किस्तो में किया जायेगा।
वहीं मध्यप्रदेश के सेवा निवृत कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने माह मार्च 25 से तीन प्रतिशत महगाई राहत स्वीकृत है जो की पेशनर्स के साथ पक्षपात एवं अन्याय है। शासन की इस कार्यवाही से पेशनर्स में काफी आक्रोश एवं असन्तोष है इसलिये प्रदेश के पेशनर्स ने मध्यप्रदेश शासन से राज्य कर्मचारियों की भांति पांच प्रतिशत महगाई राहत के आदेश करने हेतु मुख्य मंत्री जी के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया
एवं मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की मध्यप्रदेश के पेशनर्स को भी राज्य शासन के अनुसार देय तिथि से मंहगाई राहत देकर एरियर्स की राशी प्रदाय करने वावत आदेश करने की कृपा करे भारत पेंशनर्स समाज के प्रतिनिधि मंडल में विजय वर्मा विनेाद परसाई राजेन्द्र ठाकुर आर के चौरे एम एल वर्मा गीता प्रसाद शर्मा औ पी गुप्ता आर के पांडे उमेश शुक्ला नित्य गोपाल कटारें विजय सिह राठौर विनोद यादव आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment