मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का सफल आयोजन,
130 युवाओं को मिला रोजगार और स्वरोजगार का लाभ
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश अनुसार गुरुवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आई.टी.आई. में एकदिवसीय युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया एवं मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव एवं श्रीमती निर्मला राय पार्षद ने सरस्वती पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं रोजगार एवं स्वरोजगार मेले के बारे में जानकारी प्रदान की। नपा अध्यक्ष नीतू यादव ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं राजेश तिवारी ने रोजगार एवं स्वरोजगार मेले के बारे में जानकारी प्रदान की जिसमें मेला प्रभारी डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम बबीता राठौर द्वारा समस्त स्टॉल पर जाकर रोजगार एवं स्वरोजगार के बारे में चर्चा की जिससे जिले में अधिक से अधिक रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त हो सके। मुख्य अतिथि द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार मंच से ऑफर लेटर एवं स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण वितरण कराया गया। जिला रोजगार अधिकारी डॉ ए.बी.खान एवं धर्मेश तिवारी द्वारा रोजगार मेला में अहम भूमिका निभाई गई।
मेले में आई.टी.आई. प्राचार्य सतीश मोरे एवं एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कैलाश माल एवं डॉ पी.सी. नरवारे प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, आर.आर. चंद्राकर एव भगवान सिंह राजपूत एवं काजू कुमार गजभिये एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रोजगार मेले में कुल उपस्थित आवेदक 148 में से कंपनी प्रतिनिधि द्वारा 102 प्राथमिक चयन किया गया एवं स्वरोजगार आवेदक 28 को लाभान्वित किया जिसमें रोजगार एवं स्वरोजगार द्वारा कुल 130 युवाओं एवं युवतियों को लाभान्वित किया गया। शासकीय विभाग एवं निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने वाली कंपनियां शामिल हुई।
No comments:
Post a Comment