मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया
नर्मदापुरम। प्रत्येक वर्ष विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई को सर हेनरी ड्यूनेट क़े जन्मदिन के रूप मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम "ऑन दा साइड ऑफ़ ह्यूनिटी" मानवता के पक्ष मे गतिविधियों की जाना है। इस अवसर पर जिला अस्पताल नर्मदापुरम में सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय सचिव ने सर हेनरी ड्यूनेट के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस वर्ष जारी थीम अनुसार 8 मई से 14 मई 25 तक रेडक्रॉस सप्ताह मनाया जावेगा जिसमे स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर, नशामुक्ति जागरूकता प्राथमिक उपचार शिविर आदि गतिविधियां की जायगी। कार्यक्रम में डॉ संजय पुरोहित, डॉ सतीश तिवारी ने सर हेनरी के जीवन पर प्रकाश डाला, शेर सिंह बड़कुर. अलका इंदौरकार रोशनी जिला रेड क्रॉस प्रबंध समिति सदस्य उदित द्विवेदी द्वारा जिले में की जा रही गतिविधियां ब्लड डोनेशन कैंप, टी बी मरीजों को पोषण आहार का वितरण आदि की जानकारी दी एवं अंत में सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा, राजेश आर्य, विनोद स्प्रे, रेखा कापसे, आशा माथोरिया सहित रेडक्रॉस के वालंटियर स्टॉफ़ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment