नगर के नागरिकों को मिली सौगात *चक्कर रोड़ से कुलामढ़ी रोड तक बन रही सड़क का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 8 May 2025

नगर के नागरिकों को मिली सौगात *चक्कर रोड़ से कुलामढ़ी रोड तक बन रही सड़क का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण*


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


 

नगर के नागरिकों को मिली सौगात  

*चक्कर रोड़ से कुलामढ़ी रोड तक बन रही सड़क का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण* 


नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में नगर विकास के कार्य किए जा रहे हैं। हरेक वार्ड में विकास कार्य अनवरत जारी हैं। वार्ड क्रमांक 14 चक्कर रोड से कुलामढ़ी रोड तक बन रही सीसी सड़क का निरीक्षण नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रेमा पंकज पांडेय, कार्य प्रभारी महेंद्र तोमर, वार्डवासी उपस्थित थे। 

कार्य प्रभारी श्री तोमर ने बताया कि चक्कर रोड से कुलामढ़ी रोड तक नगर की सबसे लंबी 650 मीटर लंबी 30 से 35 फिट चौड़ी सड़क बन रही है। इसका निरीक्षण बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा किया गया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण एवं कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिए गए। स्थानीय पार्षद एवं वार्डवासियों ने सड़क बनने पर आभार माना।  

 इस सड़क के बन जाने से नगर के यातायात दबाव में कमी आएगी। अब नागरिकों को इटारसी, कुलामढ़ी जाने के लिए मीनाक्षी चौक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। माखननगर, बांद्राभान की तरफ से आने वाले राहगीर चक्कर रोड से कुलामढ़ी रोड से होते हुए सीधे इटारसी रोड पर पहुंच जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

नगवाड़ा में नंदलाला का जन्मोत्सव, झूमे भक्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    नगवाड़ा में नंदलाला का जन्मोत्सव, झूमे भक्त  माखननगर । नंगवाड़ा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्र...

Post Top Ad

Responsive Ads Here