लाडली लक्ष्मी दिवस पर जिले में उत्सव का माहौल, जिले की विभिन्न परियोजनाओं में आयोजित हुए कार्यक्रम - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 2 May 2025

लाडली लक्ष्मी दिवस पर जिले में उत्सव का माहौल, जिले की विभिन्न परियोजनाओं में आयोजित हुए कार्यक्रम


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


लाडली लक्ष्मी दिवस पर जिले में उत्सव का माहौल,

जिले की विभिन्न परियोजनाओं में आयोजित हुए कार्यक्रम


नर्मदापुरम।  मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाडली लक्ष्मी दिवस को 02 मई 2025 को जिले भर में उत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया।

 जिले के समस्त नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं ग्राम पंचायतों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधारोपण, कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं के साथ संवाद कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नवीन पंजीकृत बालिकाओं के अभिभावकों को योजना की कुल राशि 1,43,000 रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अब तक जिले में 89,342 बालिकाओं को मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्रदान किया जा चुका है। योजना के अंतर्गत बालिकाओं को कक्षा 6 में 2000 रुपए, कक्षा 9 में 4000 रुपए, कक्षा 11 एवं 12 में 6000-6000 रुपए, उच्च शिक्षा हेतु 25,000 रुपए तथा 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 1,00,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

जिले की विभिन्न परियोजनाओं में आयोजित कार्यक्रमों में लाडली लक्ष्मी बेटियों का पुष्पगुच्छ एवं उपहारों के साथ स्वागत किया गया। नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित सभी दर्शक भावविभोर हो उठे। मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिकाओं के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण का कार्य निरंतर जारी है।


No comments:

Post a Comment

रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी जल गंगा संवर्धन अभियान में कार्य न करने वाले सीईओ पर कार्यवाही अधिरोपित की जाए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here