मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
श्रद्धालु घाटों पर पूजन सामग्री न फेंकें, इसे केवल कचरा गाड़ी में ही डालें, घाटों पर गंदगी न करें- सृष्टि डेहरिया
समाज के सभी लोग नर्मदा को स्वच्छ बनाए
अखिल भारतीय कायस्थ समाज कि मातृशक्ति ने चलाया घाट पर स्वच्छता अभियान
नर्मदापुरम।नर्मदा घाटों पर साफ सफाई रखें। श्रद्धालु घाटों पर पूजन सामग्री ना फेंके , इसे केवल कचरा गाड़ी में ही डालें क्योंकि पूजन सामग्री एक बेस्ट के रूप में नर्मदा में मिल रही है। इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। सभी साफ सफाई बनाए रखें। कचरा गाड़ी में ही पूजन सामग्री डालें और गंदगी ना करें अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति एक सराहनीय कार्य कर रहीं हैं ।
हर रविवार घाटों पर साफ सफाई होती है और यह कार्य निरंतर कई हफ्तों से चल रहा है। इसमें सभी को शामिल होना चाहिए। यह बात रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ समाज की मातृशक्ति द्वारा चित्रगुप्त घाट पर चलाए जा रहे साफ सफाई अभियान में शामिल हुईं तहसीलदार ग्रामीण सृष्टि डेहरिया में कही । उन्होंने कहा कि समाज के लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं । इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि घाट पर साफ सफाई रखें और कचरा हटाए। इस मौके उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि इस स्वच्छता अभियान में सभी को मिलकर आगे आना चाहिए।
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति का स्वच्छता अभियान समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण है। इस मौके पर अशोक वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, सी बी खरे, केशव देव वर्मा, लालता प्रसाद आदित्य, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती ऊषा वर्मा, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव,श्रीमती सारिका सक्सेना श्रीमती रश्मि सक्सेना , श्रीमती जानकी, विधी सक्सेना आर्या श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
नर्मदा को स्वच्छ रखें , सभी सहयोग करें-अशोक वर्मा
इस मौके पर कायस्थ समाज के पदाधिकारी अशोक वर्मा ने कहा कि नर्मदा को हमें स्वच्छ रखता है और इसमें कचरा कूड़ा नहीं डालना है । उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि वे पूजन सामग्री डस्टबिन में ही डालें। स्वच्छता अभियान से लोगों में जागरूकता बढ़ती है और वे नर्मदा की सुरक्षा के लिए आगे आते हैं। उन्होंने कहा कि हमें घाटों की स्वच्छता रखना है जो हमारी नर्मदा परम की पहचान है।
No comments:
Post a Comment