मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
त्यौहार एवं स्नान पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना के निर्देश अनुसार मई माह में आयोजित होने वाले स्नान पर्व एवं चल समारोह के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभाग स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई 2025 बुद्ध पूर्णिमा–स्नान दान व्रत पूर्णिमा, 27 मई 2025 स्नान दान अमावस्या एवं शनि जयंती तथा 29 मई 2025 महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर जिले के समस्त अनुविभाग स्तर पर कानून एवं शांति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अनुविभाग नर्मदापुरम के अंतर्गत आने वाले घाट स्थलों पर कार्यपालिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी एवं सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार अनुविभाग इटारसी अंतर्गत आने वाले घाट स्थलों पर कार्यपालिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी इटारसी टी प्रतीक राव, अनुविभाग सुहागपुर अंतर्गत घाट स्थलों पर कार्यपालिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर अनिल कुमार जैन, अनुविभाग पिपरिया अंतर्गत आने वाले घाट स्थलों पर कार्यपालिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी पिपरिया श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव तथा अनुविभाग सिवनी मालवा अंतर्गत आने वाले घाट स्थलों पर कार्यपालिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी सिवनी मालवा श्रीमती सरोज परिहार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त समस्त अधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर नियत दिनांक एवं समय पर पहुंचकर दूरभाष पर अपनी उपस्थिति के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना को सूचित कर सौंपे गए कार्यों को संपादित करेंगे।
No comments:
Post a Comment