मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
नर्मदा पुरम। पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज में शासन के निर्देशानुसार प्रातः कालीन समय में महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य के निर्देशन में प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की डिजिटल स्क्रीन पर महाविद्यालय प्राचार्य, प्राध्यापक गणों और विद्यार्थियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना एवं देखा गया। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम " एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य , मानसिक एकाग्रता,और स्वस्थ जीवन शैली तथा योग के महत्व को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रिंस जैन के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई जिसमें उन्होंने सूर्य नमस्कार को दैनिक जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके पश्चात योग प्रशिक्षक के रूप में महाविद्यालय की प्राध्यापक कु.नेहा नेमा के निर्देशन में सूर्य नमस्कार के 12 योगासन का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया और नियमित योग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आभार डॉ विनीता शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक और अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment