एके एन न्यूज़ एडिटर इन चीफ
जनसुनवाई में सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, जनसमस्याओं का किया निराकरण
जनसुनवाई में हुई 37 आवेदनों पर सुनवाई
नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत ने आमजनों द्वारा दिए गए आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ग्राम दीवान खरार तहसील डोलरिया से आए सुधीर कुमार ने बताया के उनकी पुत्री कुमारी कनिष्का गौर को कक्षा दसवीं उर्तीर्ण करने के उपरांत भी लाडली लक्ष्मी योजना की राशि प्राप्त नहीं हो रही है जिसके लिए उन्होंने आवेदन दिया, जिस पर श्री रावत ने संबंधित अधिकारी को समस्या का शीघ्र निराकरण करने के लिए आदेशित किया। एक अन्य मामले में आवेदनकर्ता राजेंद्र यादव ग्राम भीमगाव तहसील सिवनी मालवा ने आवेदन देते हुए बताया कि उनकी पेत्रिक भूमि पर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर विक्रय कर कब्जा कर लिया है आवेदनकर्ता ने कब्जा वापस कराने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया, श्री रावत ने संबंधित अधिकारी को मामले को गंभीरता से जांच कर सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई में नामांतरण, बंटवारा, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मेढ-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, आपसी विवाद, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।श्री रावत ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment