मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सेवा भारती का पर्यावरणीय संकल्प पांच सौ परिवारों को भेंट करेंगे पौधे
नर्मदा पुरम। सेवा भारती द्वारा नगर में पर्यावरण जागरूकता और हरियाली संरक्षण को लेकर एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत नगर के 500 परिवारों को निःशुल्क पौधे भेंट किए जाएंगे। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सत्या चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि नर्मदापुरम को हरियाली युक्त और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक जन भागीदारी है।
सेवा भारती का उद्देश्य है कि हर परिवार एक पौधा लगाए, उसकी देखरेख करे और उसे बड़ा करे। अभियान में भाग लेने की प्रक्रिया नगरवासी शारदा मिल, नर्मदापुरम आकर निःशुल्क पौधा प्राप्त करें। पौधे को अपने घर, मोहल्ला या सार्वजनिक स्थल पर रोपित करें। पौधारोपण की सेल्फी लें,उसे फेसबुक पर पोस्ट करें और सेवा भारती, नर्मदापुरम के फेसबुक पेज को टैग करें। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य सेवा भारती के जिला सह सचिव लोकेश साहू मार्गदर्शक प्रदीप नागर नगर उपाध्यक्ष नितिन यादव सचिव चंदन शाह सदस्यगण मुकेश नागर बद्री प्रसाद केवट राजीव श्रोती पदाधिकारियों ने एक स्वर में नगरवासियों से इस अभियान में जुड़ने और वृक्षारोपण को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
No comments:
Post a Comment