मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन अलग-अलग थीम के अनुसार किया
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत संचालनालय आयुष भोपाल मध्य प्रदेश के आदेशानुसार
नर्मदा पुरम। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत संचालनालय आयुष भोपाल मध्य प्रदेश के आदेशानुसार एवं नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देशानुसार एवं प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ.एस.आर.करोंजिया के मार्गदर्शन में जिला नर्मदापुरम अंतर्गत 12 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर प्रतिमाह 14 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन अलग-अलग थीम के अनुसार किया जाता है।
इसी तारतम्य में जुलाई माह की *थीम बुजुर्ग और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल* सेवाओं के अंतर्गत *आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन* किया गया। जिसमे संपूर्ण जिले में 723 लाभार्थी लाभान्वित हुए। शिविर में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में पदस्थ अधिकारियों /कर्मचारियो के द्वारा लाभार्थी रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधी वितरण किया गया जिसमे,
1) मधुमेह, उच्च रक्त चाप, हीमोग्लोबिन की निशुल्क स्क्रीनिंग की गई।
2) आम वात,संधि वात Gout, प्रोस्टेट,मुख रोग, नेत्र रोग, त्वचा विकार ,मनो विकार जैसे विशेष रोगों हेतु औषधि प्रदान कर योगाभ्यास के बारे में जानकारी दी गई।
3)औषधीय पौधे जैसे हल्दी,नीम, करी पत्ता, जामुन,सहजन,घृत कुमारी के बारे में जानकारी देकर उन्हें घर में रोपित करने हेतु प्रेरित किया गया।
4) वर्ष ऋतु जन्य व्याधि से बचाव एवं आहार विहार के बारे में जानकारी दी गई।
5) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु घरेलू मसाले जैसे: हल्दी, दालचीनी, अदरक, अजवाइन, सौंफ के गुणों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उपस्थित जन समुदाय को दिनचर्या ऋतुचर्या,जीवन में योग के लाभ एवं मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment