रोटरी क्लब ऑफ नर्मदापुरम की नवीन कार्यकारिणी का गठन
पूर्व अध्यक्ष रो.शील सोनी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो. मनीष गुप्ता को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा
नर्मदा पुरम। रोटरी क्लब ऑफ नर्मदापुरम के सत्र 2025-26 की नव नियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह मुख्य सचिव ,म.प्र.विधान सभा ,पूर्व मंडलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन एवं सहायक मंडलाध्यक्ष रितेश शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। पूर्व अध्यक्ष रो.शील सोनी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो. मनीष गुप्ता को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा। तत्पश्चात इंस्टालेशन अधिकारी ,पूर्व मंडलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो मनीष गुप्ता ,सचिव रो समीर हर्णे सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई । क्लब के नए सदस्य जितेंद्र नवलानी एवं संजय व्यास को मुख्य अतिथियों द्वारा पिन पहनाकर क्लब की सदस्यता प्रदान की गई।
सचिव रो.समीर हर्णे द्वारा अपने उद्बोधन में वर्ष 2024-25 में क्लब द्वारा किये गए जनसेवा के कार्यो का वर्णन किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो.मनीष गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में आगामी कार्यकाल में क्लब द्वारा किये जाने वाले प्रकल्पों की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह द्वारा अपने उद्धबोधन में क्लब द्वारा विगत वर्षों में किये गए कार्यो की प्रशंसा करते हुए क्लब सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंडलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई दी एवं क्लब द्वारा भविष्य में भी जनसेवा के अच्छे कार्यो को करते रहने को प्रोत्साहित किया गया। सहायक मंडलाध्यक्ष रितेश शर्मा एवं रोटरी क्लब ,इटारसी के अध्यक्ष रो.दीपक जैन द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी गयी। वर्ष 2024-25 में किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए कार्यकारी सचिव रो राजीव जैन को बेस्ट रोटेरियन ऑफ द ईयर की ट्रॉफी प्रदान की गई । कार्यक्रम का संचालन रो.नरेंद्र गोयल एवं आभार प्रदर्शन रो.शील सोनी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को क्लब की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब , नर्मदापुरम की अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल ,प्रीति महंत सहित अन्य सदस्या ,इटारसी रोटरी क्लब अध्यक्ष रो.दीपक जैन ,सचिव अरविंद गोयल डॉ.अतुल सेठा सहित क्लब के सभी सदस्य एवं शहर के गणमान्य सपरिवार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment