मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
प्रतिभूति कागज़ कारखाना में आर्ट ऑफ लिविंग कार्यशाला का आयोजित
तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ
नर्मदा पुरम। एसपीएम के डीजीएम (जनसम्पर्क/राजभाषा) संजय भावसार ने बताया कि कार्यपालकों एवं स्टाफ में दक्षता संवर्धन के साथ मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य की सुदृढ़ता के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आर्ट ऑफ लिविंग के इंदौर से आमंत्रित दीर्घ अनुभवी अतिथि फैकल्टी सुनील जैन द्वारा जीवन जीने के सूत्र बताए गए । उनके द्वारा बताया गया कि शरीर, श्वास, मन,बुद्धि, स्मृति, इगो , सेल्फ इन सात स्तरों पर कार्य कर बेहतरीन लीडर बेहतरीन मैनेजर और बेहतरीन इंसान बना जा सकता है।उनके द्वारा सूक्ष्म व्यायाम के साथ सुदर्शन क्रिया का प्रशिक्षण एवं अभ्यास भी करवाया गया।
इस कार्यशाला का आयोजन सीजीएम बेंकटेश कुमार के नेतृत्व मे अशेष अविनाशी, संयुक्त महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की संकल्पना के साथ आयोजित की गई।बेंकटेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा इस कार्यशाला के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला और आर्ट ऑफ लिविंग की सराहना की।अशेष अविनाशी, संयुक्त महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा इस कार्यशाला के आयोजन की आवश्यकता और इससे जीवन मे होने वाले रूपांतरण को बताया गया।
इसके पूर्व प्रतिभागियों द्वारा अपने अनुभव भी साझा कर इस प्रयास की प्रशंसा की गई।कार्यशाला के आयोजन में सुश्री प्रतिभा गौतम, सहायक प्रबंधक(मानव संसाधन ) द्वारा निदेशित की जा रही है। सक्रिय सहयोग मुकेश खरे, राजेश यादव, शिवांश द्वारा दिया गया।

No comments:
Post a Comment