मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
एमजीएम महाविद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार मेला सम्पन्न
मेले में 728 में से 329 छात्र-छात्राओं को किया गया लाभान्वित
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी जिला नर्मदापुरम के वाणिज्य भवन में जिला स्तरीय रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया।
मेला प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुआ जिसमें 17 निजी कंपनियों एवं 8 शासकीय विभागों ने भाग लिया। विभिन्न विभागों द्वारा कैरियर मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी हेतु स्टाल लगाए गए। मेले का निरीक्षण इटारसी के एसडीएम टी.प्रतीक राव, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, महाप्रबंधक डीआईसी प्रकाश इंडोले एवं जिला रोजगार अधिकारी डॉ. श्याम कुमार ने किया।
मेले में कुल 728 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया, जिनमें से 267 विद्यार्थियों का प्राथमिकता स्तर पर चयन हुआ। स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 63 लोगों को लाभान्वित किया गया। इस प्रकार कुल 329 छात्र-छात्राओं को रोजगार एवं स्वरोजगार का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर 151 विद्यार्थियों की जांच की गई।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी टी.प्रतीक राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्मार्टफोन का स्मार्ट उपयोग करें तथा अपने संप्रेषण कौशल को बढ़ाने पर ध्यान दें। मेले की संपूर्ण व्यवस्था में जिला रोजगार प्लेसमेंट असिस्टेंट धर्मेश तिवारी, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विनोद कृष्ण, वाणिज्य विभाग के डा सुरेश गुप्ता, डा वी कनकराज,डा अरविंद कुमार, महाविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ पवन कुमार अग्रवाल, डा मुकेश कुमार, डॉ आशुतोष मालवीय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी ने मेले संबंधित कार्य में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ.मनीष कुमार चौरे द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment