नपाध्यक्ष और सीएमओ के निर्देश पर पीओपी की मूर्ति और अमानक पालिथिन के खिलाफ नपा ने चलाया अभियान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 26 August 2025

नपाध्यक्ष और सीएमओ के निर्देश पर पीओपी की मूर्ति और अमानक पालिथिन के खिलाफ नपा ने चलाया अभियान


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

नपाध्यक्ष और सीएमओ के निर्देश पर पीओपी की मूर्ति और अमानक पालिथिन के खिलाफ नपा ने चलाया अभियान


नर्मदापुरम्। नगरपालिका की टीम द्वारा समूचे बाजार क्षेत्र में पीओपी की मूर्ति के क्रय विक्रय पर तथा अमानक पालिथिन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। साथ अमानक पालिथिन मिलने पर जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। 

स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर लगातार बाजार क्षेत्र में अमानक पालिथिन और पीओपी की मूर्ति के क्रय विक्रय के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो भी व्यक्ति पीओपी की मूर्ति विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उस पर  नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।  स्वच्छता प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि नगर में लगातार सर्चिंग की जा रही है। इस अभियान में एआरआई रवि सूर्यवंशी, दुर्गेश सोनिया, सतीश यादव आदि लगे हुए हैं। मंगलवार को पीओपी की मूर्ति रखने तथा गंदगी करने पर 2500 रुपए का जुर्माना किया गया है।  

पीओपी की मूर्तियां हानिकारक 

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने समस्त धर्मप्रेमी जनमानस से आग्रह किया है कि पीओपी मूर्ति की बजाय मिट्टी के गणेश स्थापित करें, क्योंकि पीओपी एवं केमिकल रंगों से बनी प्रतिमाएं न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं बल्कि स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। घरों-घर विराजित होने वाले गणेश जी की प्रतिमाएं मिट्टी की हों ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले। घरों में सिद्ध गणेश (माटी गणेश) विराजमान हो सकें। इसलिए बाजार क्षेत्र में प्लास्टर आफ पेरिस तथा केमिकल युक्त रंगों की प्रतिमाओं के क्रय विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है। बाजार क्षेत्र में नगरपालिका की टीम को अर्लट कर दिया गया है। नपा  बाजार क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चला रही है।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here