कलेक्‍टर मैडम जी थैंक्‍यू आपने मेरा स्‍कूल और हॉस्‍टल में एडमिशन करा दिया कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर जनसुनवाई में आये दो भाईयों का स्‍कूल और छात्रावास में हुआ एडमिशन कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान 93 लोगो की समस्याओं का किया समाधान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 26 August 2025

कलेक्‍टर मैडम जी थैंक्‍यू आपने मेरा स्‍कूल और हॉस्‍टल में एडमिशन करा दिया कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर जनसुनवाई में आये दो भाईयों का स्‍कूल और छात्रावास में हुआ एडमिशन कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान 93 लोगो की समस्याओं का किया समाधान


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 कलेक्‍टर मैडम जी थैंक्‍यू आपने मेरा स्‍कूल और हॉस्‍टल में एडमिशन करा दिया

कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर जनसुनवाई में आये दो भाईयों का स्‍कूल और छात्रावास में हुआ एडमिशन

कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान 93 लोगो की समस्याओं का किया समाधान


नर्मदापुरम ।आज की जनसुनवाई दो भाईयों के लिए खुशियां लेकर आई। उनकी बहुत बड़ी समस्‍या शिक्षा और भोजन की समस्‍या का संवेदनशील कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना ने हल कर दिया।

आज आयोजित जनसुनवाई में आवेदनकर्ता करण कुमार धुर्वे, निवासी तिनस्या सिवनी मालवा एक ग्रामीण के साथ पहुंचे और उन्‍होने कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना को अवगत कराया कि उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है और वे अपने भाई एवं अपनी बुजुर्ग दादी के साथ रह रहे हैं। परिवार में अन्य कोई सदस्य नहीं है तथा आय का कोई साधन न होने से दोनो भाईयों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

उक्‍त बालक की समस्‍या पर तत्‍काल संज्ञान लेते हुए कलेक्‍टर ने दोनों बच्चों का बालक छात्रावास पवारखेड़ा में आवासीय प्रबंध सुनिश्चित करवाया साथ ही करण कुमार धुर्वे एवं केशव कुमार धुर्वे का क्रमशः कक्षा 5वीं एवं कक्षा 7वीं में एडमिशन शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला ब्यावरा में कराया गया। अब दोनो भाई छात्रावास में रहकर पढाई कर सकेंगे। जनसुनवाई में पहुंचे छात्र करण कुमार धुव्रे ने कलेक्‍टर सुश्री मीना का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि थैंक्‍यू कलेक्‍टर मैडम जी अब मैं और मेरा भाई मन लगाके पढाई करेंगे।

इस दौरान कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करें एवं समय पर आवेदकों की समस्या का समाधान करें।

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत जावली के ग्रामवासियों द्वारा ग्राम जावली एवं डुंडिया घाट की क्षतिग्रस्त सड़क सुधारने की समस्या कलेक्टर के समक्ष रखी जिसपर कलेक्टर ने पीएमजीएसवाई के संबंधित अधिकारी को समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार आवेदनकर्ता उपेन्द्र अहिरवार, नर्मदापुरम ने आवेदन देते हुए बताया कि उनके स्वर्गीय पिता  पुरन सिह अहिरवार जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत आदिवासी छात्रावास पिपरिया में भृत्‍य पद पर नियुक्त थे। पिता की मृत्यु उपरांत श्री अहिरवार ने अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त संबंध में कलेक्टर ने एसी ट्राइबल को निर्देश दिए कि आवेदन कर्ता के अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में समस्त कार्यवाहियां शीघ्र संपन्न करवा कर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का लाभ प्रदान किया जाए।

कलेक्टर ने जनसुनवाई में ग्राम चौतलाय तहसील सिवनीमालवा निवासी आवेदनकर्ता सुनील कुमार लोवंशी की किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिलने संबंधी शिकायत के लिए तहसीलदार सिवनी मालवा को संबंधित कृषक का ई केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर किसान सम्‍मान निधि का लाभ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने अन्य आवेदनकर्ताओं को शिकायतो को सुन कर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इस दौरान पूर्व में दर्ज जनसुनवाई शिकायतों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायतों का स्वयं परीक्षण करें और संबंधितों की समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर राजीव रंजन दुबे, संयुक्त कलेक्टर  अनिल जैन सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here