एके एन न्यूज एडिटर इन चीफ
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से सभी सदस्य परमार्थ भावना नवाचार एवं रचनात्मकता के साथ कार्य करें : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न
नर्मदापुरम। सोमवार को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभा में उपस्थित सदस्यों एवं अन्य प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस समिति द्वारा जिले में बहुत ही सक्रिय रूप से कार्य किया जाता है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिले की इकाई अत्यधिक कुशल है। व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्त क्षेत्र से संबंधित व्यक्ति जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में कार्यरत है। उन्होंने इस दौरान सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्यों के द्वारा पूरी ऊर्जा, परमार्थ भावना तथा नवाचार और रचनात्मकता के साथ कार्य किया जाएगा जैसा पूर्व वर्षों में किया गया है।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी नर्मदापुरम सुश्री मीना ने कहा कि हम सभी इस समिति के माध्यम से निश्चित ही जन सेवा एवं परोपकार की भावना से अच्छे से अच्छा कार्य करेंगे। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं अध्यक्ष सुश्री सोनिया मीना एवं सचिव डॉ हर्षल काबरे की उपस्थिति में समस्त समिति सदस्यों ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनिट का मौन धारण किया गया।
बैठक के दौरान तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव हर्षल कांवरे, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले सहित समिति के समस्त सदस्य एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर रेडक्रास समिति अध्यक्ष कलेक्टर सोनिया मीणा, सचिव डा हर्षल कावरे, उपाध्यक्ष डा राजेश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष आनंद पारे, चेयरमैन अरुण शर्मा अन्य कार्यकारणी सदस्यों में नीरजा फौजदार, अनिता दुबे, कृष्णा पालीवाल, अनिल अग्रवाल, उदित द्विवेदी, कुक्कु जैन, रिंकु जैन सहित अन्य लोग शामिल हैं।


No comments:
Post a Comment