सभी कलेक्टर्स अस्पताल स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें - कमिश्‍नर कृष्ण गोपाल तिवारी भूमि आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए आईटीआई की सभी सीटे शत प्रतिशत भरी जाए कमिश्‍नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 26 August 2025

सभी कलेक्टर्स अस्पताल स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें - कमिश्‍नर कृष्ण गोपाल तिवारी भूमि आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए आईटीआई की सभी सीटे शत प्रतिशत भरी जाए कमिश्‍नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 


सभी कलेक्टर्स अस्पताल स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें - कमिश्‍नर कृष्ण गोपाल तिवारी

भूमि आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए

आईटीआई की सभी सीटे शत प्रतिशत भरी जाए

कमिश्‍नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश


नर्मदापुरम।  नर्मदापुरम संभाग कमिश्‍नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नर्मदापुरम संभाग के हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिले के अस्पतालों,  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पशु चिकित्सालय, आयुष आरोग्य केन्द्रों, उपार्जन केन्द्रों का सतत रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। कमिश्‍नर ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य हमारे जीवन की बुनियादी आवश्यकता है, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जिले में बेहतर हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए की जिला अस्पतालों में चिकित्सकों के बैठने की व्यवस्था एवं  मरीज के उपचार के लिए सभी आवश्यक उपकरण एवं दवाइयां अनिवार्य रूप से रहे। उन्होंने निर्देश दिए की अस्पतालों के आसपास हो रहे अतिक्रमणों को भी प्राथमिकता से हटाया जाए। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए की सभी कलेक्टर उक्त संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान पूरी संवेदनशीलता बरते और सभी संस्थाओं में सेवाओं देने के लिए कसावट लाए और आगामी दिनों में अपेक्षित प्रगति दिखाएं।

कमिश्‍नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की शासकीय प्रयोजनों एवं विकास कार्यों के लिए शासकीय भूमि की आवश्यकता होती है। अतः स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, छात्रावास, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य शासकीय भवनों के निर्माण के लिए शासकीय भूमि प्राथमिकता से आवंटित करे। बताया गया कि बैतूल में 163, नर्मदापुरम में 79 एवं हरदा में 37 भूमि आवंटन के प्रकरण लंबित है। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए की आगामी दिनों में सभी कलेक्टर्स भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर शासकीय प्रयोजन के लिए भूमि आवंटित करने की करवाई शत प्रतिशत सुनिश्चित कर लें। कमिश्‍नर श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह आईटीआई महाविद्यालयों में रिक्त सभी सीटो को शत प्रतिशत भरना सुनिश्चित करें। इसके लिए कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं  के छात्र छात्राओं को आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए विशेष अभियान चला कर आईटीआई की सभी सीटे भरने की कार्रवाई करें। कमिश्‍नर ने कहा कि विशेष तौर पर महिलाओं  के लिए रिजर्व सीट शत प्रतिशत भरी जाए। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर से 10 सितंबर तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आईटीआई में छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।  साथ ही च्‍वाईस के कोर्स में भी उनका एडमिशन हो सकेगा। कमिश्‍नर ने कहा कि आईटीआई महाविद्यालय में हर श्रेणी के बच्चों की सीटे भरी जाएं। वनाधिकार के सामुदायिक दावो के संबंध में समीक्षा करते हुए कमिश्‍नर ने निर्देश दिए की वनाधिकार दावों के आवेदन रिकॉर्ड संख्या में ग्राम पंचायतो में पड़े हुए  हैं। सभी कलेक्टर्स एवं वन मंडलाधिकारी बैठक करके सभी वन अधिकारों के प्रस्ताव का सघन परीक्षण कर पात्र पाए जाने वाले आवेदनों पर उचित कार्रवाई करते हुए हितग्राहियों को वनाधिकार के दावे दिलाना सुनिश्चित करें।

कमिश्‍नर ने बताया कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किए जाने के उद्देश्य से बंध पत्र चिकित्सकों अर्थात बांडेड डॉक्टरों की जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नियुक्ति की गई। है। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स बांडेड डॉक्टरों की पद स्थापना एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं उनके कार्यों की समीक्षा भी करें। कमिश्‍नर ने कहा कि जिन प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बांडेड डॉक्टर ने जॉइनिंग नहीं दी है उसकी सूची भी उपलब्ध कराई जाए।

कमिश्‍नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के हितग्राहियों के जनधन खातों का आधार ई केवाईसी अनिवार्य रूप से कराई जाए। उन्होंने कहां की इसके लिए 30 सितंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सभी कलेक्टर अपने जिलों के वार्डों में विशेष शिविर आयोजित कर जनधन खातों में आधार ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।  साथ ही  नवीन हितग्राहियों के जनधन खाता खुलवाना भी सुनिश्चित करें।  बताया गया कि बैतूल जिले में अब तक 326 शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। जिनमें जनधन खाता अपडेट किया गया है। वही हरदा में 140 शिविर आयोजित कर लगभग 4 हजार हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। नर्मदापुरम में भी  विभिन्न वार्डो में‌ 264 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। बताया गया कि कुछ खातों में रि केवाईसी भी किए जा रहे हैं साथ ही नवीन हितग्राहियों के नवीन जनधन खाते भी खुलवाए जा रहे हैं। कमिश्‍नर थे निर्देश दिए की वार्डों  में आयोजित शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और आम जनता को जानकारी देते हुए  उनका प्राथमिकता से जनधन खाता खुलवाया जाए, साथ ही जिन हितग्राहियों के पूर्व से ही जनधन खाते हैं उनमें आधार ई केवाईसी अनिवार्य रूप से की जाए।

समग्र आधार ई केवाईसी की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्‍नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की समग्र आधार की ई केवाईसी के कार्य में कसावट लाई जाए और प्रगति लाई जाए। बताया गया की नर्मदापुरम जिले में 74% बैतूल में 83% एवं हरदा में 75% लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाई गई है। कमिश्‍नर ने विगत माह अपर मुख्य सचिव की बैठक में दिए गए निर्देश का पालन प्रतिवेदन पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व प्रकरण सहित नवीनीकरण भू अर्जन,  वन व्यवस्थापन एवं राजस्व संग्रहण, राजस्व अभिलेख कार्य की प्रगति तथा आरसीएमएस पोर्टल पर रीडर आईडी पर पेंडिंग प्रकरणों, पीठासीन अधिकारियों के आईडी पर लंबित प्रकरणों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्‍नर श्री तिवारी ने उद्यानिकी फसलों एवं श्री अन्न फसलों के गिरदावरी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहां की वास्तविक रकबो का ही पोर्टल पर अपलोड किया जाए।  उन्होंने आगामी सप्ताह में जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति  चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। कमिश्‍नर ने कहा कि पर्व एवं त्यौहार को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अपनी जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियो की बैठक आयोजित कर बसो के स्टॉपेज एवं रूट तय करें। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्‍यक्‍त कि अभी बसे कहीं पर भी बेतरतीब खड़ी हो जाती हैं जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन होता है और अनावश्यक जाम लगता है।  कमिश्‍नर ने सभी कलेक्टर्स को एट्रोसिटी एक्ट एवं वन विभाग की टास्क फोर्स समिति तथा अन्य संभागीय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए, साथ ही सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह बारिश के मौसम को देखते हुए बारिश से होने वाली जनहानि एवं मकान क्षति में पीड़ित को राहत राशि समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन एवं उपायुक्‍त राजस्व गणेश जायसवाल,  संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर ऑफलाइन उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here