मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी नर्मदापुरम की प्रबंध समिति का पुनर्गठन सर्वसम्मति से हुआ संपन्न
नर्मदापुरम। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा नर्मदापुरम की प्रबंध समिति का पुनर्गठन गत दिवस 26 अगस्त को रेवा कक्षा में कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
नवीन कार्यकारिणी में अरुण शर्मा को जिला प्रबंध समिति का चेयरमैन चुना गया, डॉ. हर्षल कावरे सचिव के रूप में कार्य करेंगे, डॉ. राजेश माहेश्वरी को वॉइस चेयरमैन के रूप में चुना गया है। तथा आनंद पारे को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला प्रबंध समिति के सदस्यों में भूपेंद्र चौकसे, डॉ. अतुल सेठा, रविंद्र गंगराड़े, डॉ. सुनीता कामले, डॉ. बबीता राठौर, डीएस दांगी, उदित द्विवेदी, मुकेश श्रीवास्तव,अनिल अग्रवाल, गौरव सेठ, विपिन जैन, आशीष शर्मा, नीरजा फौजदार, अनीता दुबे, आमीनऔर इटारसी से सत्यम अग्रवाल, डॉ नीरज जैन, भरत वर्मा,पिपरिया से हरदीप नागपाल,सोहागपुर से कृष्णा पालीवाल, सिवनी से रितेश जैन शामिल हैं। सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और रेड क्रॉस के सिद्धांतों पर मानव सेवा करने का संकल्प दिलाया गया।

No comments:
Post a Comment