मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस स्कूल इटारसी में खेल दिवस पर विविध आयोजन
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समेरिटंस विद्यालय इटारसी में विभिन्न प्रकार के आयोजन हुए। इस अवसर पर बच्चों ने खेल गतिविधियों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त खेल शिक्षक भगवती प्रसाद चौरे ने बच्चों को खेलों से जुड़ने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय कुराश खिलाड़ी एवं समेरिटेंस स्कूल नर्मदापुरम की छात्रा कुमारी चारू चिचाम ने कुराश खेल के बारे में जानकारी दी। अतिथिगण सेवानिवृत्त प्राचार्य जीपी मालवीय, व्यावसायी गंगवानी,श्री महंत सहित अन्य गणमान्य रहे। श्री मालवीय ने बच्चों को किसी न किसी खेल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। शाला प्राचार्य प्रशांत दीक्षित ने जीवन में खेलों के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय की खेल शिक्षिका श्रीमती नमिता दास द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न खेल संबंध रोचक जानकारी दी गई।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती प्रियंका पटेल द्वारा किया गया।आभार कुमारी पूर्वा दीवान ने माना।

No comments:
Post a Comment