नर्मदापुरम। समेरिटन्स स्कूल के एनसीसी केडिट्स ने देश भक्ति का परिचय देते हुए हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर संस्था निदेशक डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, खेल अधिकारी सचिन खंपरिया, एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव, सेकेंड अफसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, केयर टेकर अधिकारी स्नेहा उपाध्याय, स्काउट अधिकारी लखन सोनी के नेतृत्व में संस्था परिसर से से रैली के रूप में तिरंगा यात्रा निकली, जो मालाखेड़ी चक्कर रोड, मार्केट होकर वापस संस्था पहुंची। पूरे रास्ते देश भक्ति के नारे गूंजे।
एनसीसी केडिट्स ने नागरिकों को देश भक्ति के साथ राज्य शासन द्वारा चलाए स्वच्छ भारत और हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया। इस रैली में संस्था के स्काउट के बच्चे,छात्र छात्राएं, स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment