एसडीएम प्रतीक राव ने लिया जिला स्‍तरीय रोजगार मेला स्थल का जायजा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 18 August 2025

एसडीएम प्रतीक राव ने लिया जिला स्‍तरीय रोजगार मेला स्थल का जायजा

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



एसडीएम प्रतीक राव ने लिया जिला स्‍तरीय रोजगार मेला स्थल का जायजा


एके एन न्यूज नर्मदापुरम।  जिला प्रशासन द्वारा शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य भवन में 20 अगस्त को 11 बजे से 4 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शासन के विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे तथा रोजगार प्रदान करने हेतु 20 से अधिक कंपनियां आएंगी।

तत्‍संबंध में 18 अगस्‍त 2025 सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी टी प्रतीक राव द्वारा मेला स्थल का जायजा लिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने उनको मेला संबंधी विद्यार्थियों की संख्या से अवगत कराया तथा मेला के सफल आयोजन हेतु उनके द्वारा प्रोफेसरों एवं कर्मचारियों को लेकर गठित 12 समितियों की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय के प्लेसमेंट असिस्टेंट धर्मेश तिवारी ,महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विनोद कृष्ण, वाणिज्य विभाग के मुख्य डा सुरेश गुप्ता ,सहायक प्राध्यापक डॉ जे पी चौरे, डॉ आशुतोष मालवीय एवं डॉ मनीष चौरे, प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग अधिकारी डॉ पवन कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

      एसडीएम श्री राव ने विद्यार्थियों के लिए बैठने हेतु पर्याप्त सिटिंग व्यवस्था, चाय बिस्किट, पानी का इंतजाम, कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार मेला की सूचना सभी जरूरतमंदों तक अवश्य पहुंचे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा राकेश मेहता ने कहा कि रोजगार मेला संबंधी पंजीकरण एवं अन्य जानकारी जिले के समस्त महाविद्यालय को तथा महाविद्यालय के समस्त व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित की जा चुकी है। अध्यापन कक्षाओं में भी विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं बेरोजगार युवाओं से रोजगार मेला में आ कर लाभ उठाने हेतु अपील की है।

No comments:

Post a Comment

एसडीएम प्रतीक राव ने लिया जिला स्‍तरीय रोजगार मेला स्थल का जायजा

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  एसडीएम प्रतीक राव ने लिया जिला स्‍तरीय रोजगार मेला स्थल का जायजा एके एन न्यूज नर्मदापुरम।  जिला प्रशासन द्वारा शास...

Post Top Ad

Responsive Ads Here