समितियों एवं गोदाम स्तर से खाद का 50-50 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना किसानों को मूंग उपार्जन का शेष भुगतान शीघ्र किया जाए अपग्रेडेशन, डबल्यूएचआर, स्वीकृति पत्रक जारी के कोई भी प्रकरण ना रहें लंबित कलेक्टर ने की जिले में खाद उपलब्धता एवं मूंग उपार्जन भुगतान की समीक्षा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 9 September 2025

समितियों एवं गोदाम स्तर से खाद का 50-50 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना किसानों को मूंग उपार्जन का शेष भुगतान शीघ्र किया जाए अपग्रेडेशन, डबल्यूएचआर, स्वीकृति पत्रक जारी के कोई भी प्रकरण ना रहें लंबित कलेक्टर ने की जिले में खाद उपलब्धता एवं मूंग उपार्जन भुगतान की समीक्षा


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

समितियों एवं गोदाम स्तर से खाद का 50-50 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

किसानों को मूंग उपार्जन का शेष भुगतान शीघ्र किया जाए

अपग्रेडेशन, डबल्यूएचआर, स्वीकृति पत्रक जारी के कोई भी प्रकरण ना रहें लंबित

कलेक्टर ने की जिले में खाद उपलब्धता एवं मूंग उपार्जन भुगतान की समीक्षा


एके एन न्यूज नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मंगलवार को आयोजित बैठक में जिले में खाद की उपलब्धता एवं मूंग उपार्जन के भुगतान की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले में खाद का वितरण समितियों एवं गोदाम स्तर से सुनिश्चित किया जाए। 

कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार किसानों को 50-50 प्रतिशत मॉड्यूल पर खाद का वितरण किया जाए तथा किसानों को वितरण की जानकारी समितियों एवं गोदाम स्तर से उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में खाद की कालाबाजारी एवं अमानक खाद के विक्रय पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। अधिकारी नियमित भ्रमण कर निजी खाद विक्रय केंद्रों की जांच करें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को खाद के वितरण हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

मूंग उपार्जन भुगतान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को शेष भुगतान शीघ्र किया जाए। अपग्रेडेशन की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर चालान प्रस्तुत किए जाएं। साथ ही स्वीकृति पत्रक एवं डबल्यूएचआर के लंबित मामलों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में मूंग भुगतान के प्रकरणों में प्रगति सुनिश्चित करें संबंधित अधिकारी। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि अपग्रेडेशन, स्वीकृति पत्रक जारी होने एवं वेयरहाउस स्तर पर कोई भी कार्यवाही लंबित न रखी जाए। जिससे किसानों को भुगतान में अनावश्यक विलंब न हो।

बैठक में जानकारी दी गई कि अब तक 1465 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के खाते में किया जा चुका है तथा लगभग 100 करोड़ रुपये सेंट टू बैंक की स्थिति में है। शेष राशि के ईपीओ बनाए जाने की कार्यवाही प्रचलन में है और शीघ्र ही किसानों के खाते में राशि अंतरित कर दी जाएगी। बैठक के दौरान जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र यादव, उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here