ईशान परिसर, कर्मभूमि स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में हुआ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 4 September 2025

ईशान परिसर, कर्मभूमि स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में हुआ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


ईशान परिसर, कर्मभूमि स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में हुआ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन


एकेक्षनर्मदा पुरम। द चैम्प्स फन स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ रामायण हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. आरती मीना उपस्थित रहीं। साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल डाॅ. आशीष चटर्जी, डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी, उप प्राचार्य एस के मिश्रा, कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीना मालवीय तथा एडमिन ऑफिसर श्रीमती विनीता जसलानी इस अवसर पर मौजूद रहीं।

समारोह की शुरुआत स्वागत गीत से हुई‌ जिसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. आशीष चटर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए अनुशासित और परिश्रमी छात्र बनने की प्रेरणा दी तथा डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है। उन्होंने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ भी दीं। उप प्राचार्य एस‌ .के. मिश्रा ने भी जीवन में शिक्षकों के महत्व को समझाया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि डाॅ. आरती मीना ने अपने संबोधन में डाॅ. राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणादायक प्रसंग साझा किए और विद्यार्थियों से अच्छे विद्यार्थी बनकर सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया। शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के साथ उन्होंने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं को पुष्प श्रीफल भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देकर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात समारोह में नृत्य, भाषण और कविता पाठ जैसी प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। 

अपराह्न आयोजित भोजन कार्यक्रम में डायरेक्टर श्री सुभाशीष चटर्जी, स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी शाला के शाला की उप प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पहोलिया सहित समस्त शिक्षक वृंद उपस्थित रहे। यहाँ कुछ रोचक खेल आयोजित किए गए, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया और पुरस्कार भी जीते। खेलों के बाद उपहार वितरण हुआ और अंत में सभी के लिए स्वादिष्ट भोज की व्यवस्था की गई।

पूरे आयोजन की प्रभारी सुश्री स्नेहा माखीजा एवं सुश्री स्वाति कहार रहीं तथा मंच संचालन का कार्य सुश्री प्रियंका खत्री , सुश्री सुहानी सुनानिया, सुश्री रिचा सोनी एवं सुश्री योगिता अरोड़

No comments:

Post a Comment

नए लुक में दिखेगा अब राजघाट लेआउट डाला, सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्वार प्रारंभ

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  नए लुक में दिखेगा अब राजघाट   लेआउट डाला, सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्वार प्रारंभ  नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद द्वारा ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here