सेठानी घाट पर बने विशाल मंच से, चतुर्थ दिवस पुष्प वाटिका की लीला का आकर्षक मंचन किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 20 September 2025

सेठानी घाट पर बने विशाल मंच से, चतुर्थ दिवस पुष्प वाटिका की लीला का आकर्षक मंचन किया


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सेठानी घाट पर बने विशाल मंच से, चतुर्थ दिवस पुष्प वाटिका की लीला का आकर्षक मंचन किया 


नर्मदा पुरम। श्रीरामलीला महोत्सव के अंतर्गत सेठानी घाट पर बने विशाल मंच से चतुर्थ दिवस पुष्पवाटिका की लीला का आकर्षक मंचन किया गया। जिसमें मुनि विश्वामित्र के साथ श्रीराम लक्ष्मण जनकपुर पहुंचते हैं मुनि विश्वामित्र का जनकपुर आगमन विशेष कार्य हेतु हुआ है, राजा जनक की प्रतिज्ञा के अनुसार उनकी पुत्री जानकी का विवाह उसी राजा से होगा जो भगवान शंकर के धनुष पिनाक को भंग करेगा जनकपुर में प्रातः काल उठकर श्रीराम जी और लक्ष्मण जी ने गुरु विश्वामित्र से आज्ञा लेकर जनकनगर दर्शन के लिए जाते है बाजार में प्रभु को जनकपुर के बालक जनक नगर घुमाते हैं।

जब श्री राम लक्ष्मण के साथ पुष्प वाटिका में फूल चुन रहे होते हैं उसी समय जनक सुता जानकी जी वहां सखियों सहित गिरिजा पूजन के लिए आती हैं तब प्रभु श्रीराम जी ने लताओं की ओट से जानकी जी के दर्शन करते हैं जानकी जी गिरिजा पूजन विधि विधान से करती हैं और वे भी प्रभु श्रीराम के दर्शन करके लौट जाती हैं।

आज की लीला में प्रतीक दुबे ने श्रीराम अक्षय मिश्रा ने लक्ष्मण  यश शुक्ला ने जानकी पं अजय परसाई ने विश्वामित्र पुनीत पाठक ने शतानंद अरुण तिवारी ने बजाज गोपाल शुक्ला ने इत्रवाला ,दीपेश व्यास ने चने वाला आदित्य नारायण परसाई ने पान वाला ,योगेंद्र दिवोलिया ने सराफ ,मनोज परसाई ने मिठाई वाला ,जनक दूत दीपक साहू की भूमिका तथा पात्र श्रंगार  हेमंत मालवीय, माधव दुबे, अभिषेक पटवा, मधुरम चन्देल का  का रहा । दिं 21 सितम्बर रविवार को धनुषयज्ञ की लीला का आकर्षक मंचन होगा ।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here