मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
महिला कबड्डी प्रतियोगिता में एन.ई.एस. महाविद्यालय नर्मदापुरम विजेता
नर्मदापुरम।मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के वार्षिक खेल कैलेंडर के अंतर्गत महिला कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नर्मदापुरम में संपन्न हुआ।
फाइनल मुकाबला शासकीय महाविद्यालय टिमरनी एवं एन.ई.एस. महाविद्यालय, नर्मदापुरम की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक और उत्साहजनक खेल में एन.ई.एस. महाविद्यालय, नर्मदापुरम की खिलाड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शासकीय महाविद्यालय टिमरनी को एकतरफा मात देकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
इस शानदार जीत पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय के संचालक अरुण शर्मा, प्राचार्य डॉ. ज्योत्सना खरे, टीम कोच सुश्री रिया केवट एवं टीम मैनेजर श्रीमती अंबिका राजपूत, रविशंकर मिश्रा प्रवीण मीणा ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

No comments:
Post a Comment