एके एन न्यूज नर्मदा पुरम
सतरास्ते से रेलवे स्टेशन वाली सड़क पर अक्सर बीच सड़क पर खड़े रहते है फोर व्हीलर वाहन
दुकानदार सहित यहां से आने जाने वाले लोगों को होती है भारी परेशानी
नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के कारण इस मार्ग पर लोगों की अधिक आवाजाही बनी रहती है
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। सतरास्ते से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर अक्सर फोर व्हीलर वाहन एवं आटो सहित अन्य वाहनों के खड़े रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों ने बताया कि अक्सर जाम लगने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है नवरात्र पर्व प्रारंभ होने एवं रेलवे स्टेशन आने जाने वाले लोगों के कारण इस मार्ग से दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है।
गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में भी रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर खड़े फोर व्हीलर वाहन सहित अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई की थी जिसके कारण काफी समय तक लोगों द्वारा सड़क पर वाहन खड़े करना बंद कर दिए थे। लेकिन प्रशासन द्वारा इस और ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यहां पर फोर व्हीलर वाहन बेतरतीब तरीके से यहां वहां खड़े हुए कभी भी आसानी से देखे जा सकते है। जनहित में पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि इस और ध्यान देंकर आए दिन लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाए और सड़क पर वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाए।


No comments:
Post a Comment