मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*नपाध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने स्वच्छता को लेकर दिए विशेष निर्देश*
नवरात्री के पर्व को लेकर समूचे नगर में चलाएं विशेष स्वच्छता अभियान
नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा आगामी दिनों में प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की गंदगी पाए जाने पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने करें।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देशन में विशेष स्वच्छता अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के बाद से ही आज फिर से सभी चैंबर्स की सफाई की गई और दमकल की मदद से सड़कों की धुलाई की जा रही है। साथ ही स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत नगर के सभी वार्डों, स्कूलों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि आगामी दिनों में शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। इसलिए नगर को साफ स्वच्छ रखने में नगरपालिका का सहयोग करें। सड़क पर, नाली में या फिर अपने आसपास खाली जगह पर कचरा न फैंकें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें।

No comments:
Post a Comment