मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मीनाक्षी चौक चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर, उपयंत्री आयुषी रिछारिया, भोपाल में हुईं सम्मानित
नपाध्यक्ष नीतू यादव एवं सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने दी बधाई
नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में और उपयंत्री आयुषी रिछारिया के सुपरविजन में मीनाक्षी चौक के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य सहित अन्य उत्कृष्ट कार्य किए गए। जिसके चलते उपयंत्री आयुषी रिछारिया को भोपाल में 19 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे और प्रमुख अभियंता प्रदीप मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर नपाध्यक्ष नीतू यादव, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी, उपयंत्री और नपा के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उन्हें बधाई दी गई।
इस अवसर पर उपयंत्री आयुषी रिछारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं सीएमओ हेमेश्वरी पटले के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री अद्योसंरचना, मीनाक्षी चौक के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य, कायाकल्प टेक्नोलाजी फार सस्टेनेबल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में किए गए उत्कृष्ट कार्य के चलते कार्यशाला में नर्मदापुरम संभाग स्तर पर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए सैकड़ों इंजीनियर्स शामिल हुए थे।

No comments:
Post a Comment