मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों के हित संरक्षण में नगरपालिका सीएमओ से मुलाकात की
नर्मदापुरम। भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म.मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष प्रसन्न मधुकर राव हर्णे, ओमप्रकाश रावत, वार्ड क्रमांक 27 कि पार्षद श्रीमती विंदिया मांझी कि उपस्थिति में नगरपालिका सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले से कार्यालय नगरपालिका में मुलाकात की, जिसमें चर्चा के दौरान निलंबित किये गये कर्मचारियों कि बहाली, मासिक वेतनों के भुगतान समय पर, मजदूर संघ के पत्रों पर क्या कार्यवाही कि गई से अवगत कराना, कर्मचारी गोपाल विश्वास के मेडिकल समय का भुगतान, आवास रिक्त, हर्णे कालोनी में सड़क निर्माण एवं जनहित व नोनिहालों के हित में जुमेराती में स्कूल कन्या छात्रावास के सामने जो कचराघर है उससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है उसे समाप्त किया जाये इत्यादि को लेकर लेकर चर्चा कि गई। जिसमें सीएमओ श्रीमती पटले के द्वारा सभी विषय सुनें गये कर्मचारियों का निलंबन जल्दी वापस लिया जायेगा। मेडिकल समय के वेतन का भुगतान संबंधित कर्मचारी को कर दिया गया है, शासन से आने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति ड्राफ्ट राशि लेट आती हैं, जिसके कारण मासिक वेतन भुगतान लेट हो जाता है। आवास से संबंधित समस्या को भी बाद में देख लेंगे सड़क निर्माण कि फाइल को बुलाकर देखा गया यानि सभी विषयों पर सोहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा कि गई सभी मांगों का निराकरण यथाशीघ्र कर दिया जावेगा ऐसा आश्वासन दिया गया है।
बातचीत के दौरान यह निश्चित किया गया कि कर्मचारियों से संबंधित सभी मांगों पर पहले मोखिक चर्चा कि जावे सोशल मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट न डाली जावें जिससे नगरपालिका व मजदूर संघ के प्रति दूरियां व्याप्त हो सभी बातों पर आपसी सहमति दी गई।
सीएमओ श्रीमती पटले से वर्मा ने कहां कि आप कभी भी कर्मचारियों से संबंधित या हित से जुड़ी हुई बात पर चर्चा के लिए आमंत्रित करेंगी तो मजदूर संघ हमेशा तत्पर रहेगा जिस पर जबाब दिया गया कि पितृपक्ष चल रहा है बातचीत सार्थक रही है नये सिरे से शुरुआत करते हैं मजदूर संघ से जो बातचीत कि गई है उसके लिए मजदूर संघ नगरपालिका सीएमओ का आभार व्यक्त किया है

No comments:
Post a Comment