मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले
विषय शिक्षक तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का किया सम्मान किया
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। शुक्रवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विधालय नर्मदापुरम के सभागृह में आयोजित किया गया।
जिसमें हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विषय शिक्षक तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 80 शिक्षकों का सम्मान ज्योति प्रहलादी जिला शिक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक विनोद तिवारी ए.पी.सी राजेश जयसवाल जिला परियोजना समन्वयक साधना बिल्थरिया प्राचार्य संदीप शुक्ला प्राचार्य के द्वारा साल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में मंच संचालन डी एन व्यास प्राचार्य के द्वारा किया गया जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मंच संचालन एवं संस्था का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर डी एन व्यास की तारीफ करते हुये प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्राचार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment