मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम जारी*
आज विवेकानंद घाट पर चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान, सभी सादर आमंत्रित
*नर्मदापुरम्। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज गुरूवार 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सुबह 8 बजे से 9 बजे तक विवेकानंद घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में लगातार स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरूवार को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक विशेष स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया जाएगा। जिसमें सभापति, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, शहर के रहवासी, स्वयंसेवी संस्थान के स्वयं सेवकों को सादर आमंत्रित किया गया है। कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी द्वारा नगर के समस्त पत्रकार गणों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

No comments:
Post a Comment