मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
ग्राम सांगाखेड़ा में नव-निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का लोकार्पण
अंचल में आयुष को बढ़ावा देने और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा
नर्मदापुरम। ग्राम सांगाखेड़ा कला में गत दिवस आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुर्वेद) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी और राज्यसभा सांसद माया नारोलिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विजयपाल ठाकुर ने की।
यह भवन केवल इलाज का केंद्र ही नहीं होगा, बल्कि ग्रामीण अंचल में आयुष को बढ़ावा देने और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद माया नारौलिया, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजय पाल, जनपद अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ आर एस करोजिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment