मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु
परिवहन विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित
नर्मदा पुरम। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु परिवहन विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार, 22 सितम्बर को बिना वैध बीमा, फिटनेस, पीयूसीसी (PUCC), वीएलटीडी (VLTD), एसएलडी (SLD), अग्निशमन सिस्टम, फर्स्ट एड किट एवं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न होने वाले वाहनों के विरुद्ध सघन जांच की गई। इस दौरान 100 से अधिक वाहनों की जांच की गई।
अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 22 चालान बनाए गए, जिनसे 66 हजार 500 रुपए की राशि वसूल की गई।


No comments:
Post a Comment