मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
प्रत्येक बीएलओ द्वारा कम से कम 03 बार किया जाएगा घर घर भ्रमण
कांग्रेस के सभी सम्मानित बी, एल ,ए एवं कांग्रेसजन इस प्रक्रिया को ध्यान से समझ कर अपने-अपने वार्ड में पूरा करवाये
नर्मदापुरम। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र संजीव कुमार झा ने बुधवार को कमिश्नर तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश में 28 अक्टूबर से शुरू हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR) प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए*।
बैठक के दौरान बताया गया की 28 अक्टूबर से प्रारंभ हुई मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया 7 फरवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ समाप्त होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू होते ही मतदाता सूची फ्रीज कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जिलों में 3 नवंबर तक इआरओ तथा एइआरओ का प्रशिक्षण संपन्न करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात 4 नवंबर से गणना चरण प्रारंभ होगा जिसमें बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर घर जाकर सर्वे किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इआरओ यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर का बीएलओ द्वारा कम से कम तीन बार भ्रमण किया जाए। जिससे सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए की कोई भी पात्र मतदाता इस दौरान मतदाता सूची में सम्मिलित होने से ना छूटे तथा अपात्र मतदाताओं के नाम भी सूची से विलोपित कर दिए जाएं। उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया के दौरान 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र मतदाता भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। कांग्रेस के सभी सम्मानित साथियों से एवं बी ,एल, ए,से निवेदन है क्या वह इस प्रक्रिया को ध्यान से समझ कर अपने-अपने वार्ड अपने-अपने क्षेत्र में पूरा करवाये।

No comments:
Post a Comment