अनंत सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख
जय हो समिति का नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान 272वें सप्ताह में पहुँचा
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। जय हो समिति द्वारा माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 272वां सप्ताह सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। अभियान के अंतर्गत समिति सदस्यों ने माँ नर्मदा के परमहंस घाट पर पहुंचकर श्रमदान के माध्यम से घाट की सफाई कर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अर्पित मालवी सहित सदस्य अनिल मिश्रा, रमेश उपरारिया, सागर पटेल, परी उपरारिया, कौशिक बावरिया, अनुराग वर्मा, प्रीतम चक्रवर्ती, राजा मालवीय एवं जतिन यादव उपस्थित रहे। समिति सदस्यों ने कहा कि माँ नर्मदा हमारी जीवनरेखा हैं, उनकी स्वच्छता और संरक्षण हम सबका कर्तव्य है। जय हो समिति का यह सतत अभियान नर्मदा संरक्षण और जन जागरूकता का सशक्त प्रतीक बन गया है।

No comments:
Post a Comment